दतिया धाम:- सत्य साधक गुरु जी की साधना पूर्ण होने पर मां बगलामुखी महायज्ञ
गुरु जी की 36 दिवसीय निराहार साधना पूर्ण होने पर मां बगलामुखी महायज्ञ
विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन ,देश विदेश के तमाम भक्तजन हुए शामिल
दतिया(मध्यप्रदेश)। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पांडे गुरुजी की 36 दिवसीय महासाधना पूर्ण होने के अवसर पर मां बगलामुखी जी के दिव्य हवन का आयोजन किया गया। हवन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दतिया धाम में
लोकमंगल की कामना को लेकर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी विगत 12 नवंबर से निराहार साधनारत थे। 17 दिसंबर को साधना पूर्ण होने के अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर में 12 घंटे के मां बगलामुखी हवन का आयोजन किया गया। तदोपरांत 18 दिसंबर की सुबह मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गुरु जी ने सभी भक्तजनों सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
इस पावन अवसर पर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की अगुवाई में आयोजित12 घंटे के इस विराट हवन यज्ञ में संपादक राजकुमार तिवारी , मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पन्त, दिल्ली के व्यवसाई ए के गुप्ता, ज्योतिषाचार्य सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, श्रवण जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शुक्ला, डा. जी सिंह बहराइच , कौशल सिंह, सर्वेश कुमार गंगवार, भूपत सिंह सरपंच, अजीत प्रधान बलरामपुर , अवनीश त्यागी ,अजय कुमार, जितेंद्र शुक्ला, यश शर्मा , अमन शर्मा ,राज नारायण शुक्ला, मधु बाबू, राजेंद्र प्रसाद सोलंकी, राकेश राजपूत ,विशाल सिंह ,राजदेव सिंह सहित अनेकों मौजूद रहे देश के अनेक भागों के भक्तों ने भाग लेकर मां पीतांबरा की कृपा को प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य किया।
बताते चलें कि कि सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी इससे पूर्व विगत वर्ष 2 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच यहां दतिया धाम में मां पितांबरा की साधना कर चुके है। अब पुनः दूसरी बार साधनारत हुए थे। विदित हो कि सत्य साधक गुरु जी उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, राजस्थान समेत देश विदेश के तमाम शक्तिपीठों में लोक मंगल की कामना को लेकर निराहार 36 दिवसीय साधनाएं कर चुके हैं। देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो गुरु जी यहां रानीबाग के शीतला देवी मंदिर, लालकुआं के फलाहारी बाबा मंदिर, द्वाराहाट स्थित दूनागिरी मंदिर, श्रीनगर के भीलेश्वर महादेव मंदिर, रुद्रप्रयाग जनपद स्थित कालीशिला पर्वत, बागेश्वर के मां भद्रकाली मंदिर,डीडीहाट स्थित बाबा मलयनाथ मंदिर,पुटगांव स्थित ग्वेलज्यू दरबार में मां बगलामुखी जी की साधनाएं कर चुके है। इसके अलावा मध्य प्रदेश स्थित अमरकंटक मंदिर , उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद स्थित सोनपथरी आश्रम में गुरु जी द्वारा लोक कल्याण के लिए 36 दिवसीय साधना की गई। सोनपथरी आश्रम, राप्ती नदी तट के अलावा देश के अनेक क्षेत्रों में सत्य साधक गुरु जी के निर्देशन में वर्षभर हवन यज्ञ का कार्यक्रम चलता रहता है। देवभूमि उत्तराखंड में गुरु जी की मां बगलामुखी साधना के उपरांत यहां चार धाम यात्रा निर्विघ्न सफल हो रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें