थाना दिवस पर पुलिस ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, काठगोदाम , रामनगर ,कालाढूंगी थाने में जनता दरबार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा थाना काठगोदाम परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किए जाने हेतु नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम को निर्देशित किया गया।
थाना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया कि हर माह के प्रथम एवं अंत में पुलिस द्वारा थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा साथ ही पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।

कालाढूंगी। क्षेत्राधिकारी रामनगर पंकज गैरोला द्वारा थाना कालाढूंगी परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किए जाने हेतु दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी को निर्देशित किया गया ।
थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि हर माह के प्रथम एवं अंत में पुलिस द्वारा थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा साथ ही पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।

रामनगर। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर रवि कुमार सैनी द्वारा कोतवाली रामनगर परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं के निराकरण करने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया ।
उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों को बताया गया कि पुलिस द्वारा हर माह के प्रथम एवं अंत में थाना दिवस के रूप में जनता की समस्या का निस्तारण करने हेतु समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा जिससे पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित हो सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें