थाना दिवस पर पुलिस ने सुनी फरियादियों की फरियाद , पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर थाना दिवस का शुभारंभ
नैनीताल। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून के आदेशानुसार आम जनमानस की पुलिस विभाग से संबंधित जन-समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को माह के प्रथम मंगलवार को अपने-अपने जनपदों, सर्किल एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत, नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं शिकायत कर्ताओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में आज थाना दिवस के अवसर पर सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा स्वयं जनपद मुख्यालय से लगभग 110 किमी सुदूर थाना मुक्तेश्वर पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों, संभ्रांत व्यक्तियों, शिकायतकर्ताओं की जन-समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कुलदीप सिंह को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा थाना मुक्तेश्वर के पुलिस कर्मचारी गणों का भी सम्मेलन लिया गया तथा उनकी व्यक्तिगत एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं से रूबरू होते हुए उनका निस्तारण किया गया।
अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा थाना काठगोदाम में पहुंचकर शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुनने के साथ साथ थाने में नियुक्त पुलिस बल की ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया, कि जब हम स्वंय अपने अधीनस्थ पुलिस बल की समस्याओं का निराकरण करेंगे, तब ही तो हमारा पुलिस बल शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का सफलतापूर्वक निराकरण कर पायेंगे। इस हेतु उनके द्वारा नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम को पुलिस कर्मचारी गणों की दैनिक समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
थाना दिवस के अवसर पर राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल/यातायात नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय नागरिकों की जनसमस्याओं से रूबरू होते हुए उनके निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष भीमताल कैलाश जोशी को निर्देशित किया गया।
थाना दिवस के अवसर पर दिनेश चंद्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एस.एस.आई. कश्मीर सिंह की उपस्थिति में कोतवाली परिसर हल्द्वानी में कार्यक्रम आयोजित कर थाना दिवस के अवसर पर आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल समस्याओं का निराकरण करवाया गया।
इस अवसर पर पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में कोतवाली रामनगर में अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी गणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अधीनस्थ पुलिस बल की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
थाना दिवस के अवसर पर शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा थाना चोरगलिया में पहुंचकर आम जनमानस एवं शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया को निर्देशित कर तत्काल पुलिस बल भेजकर त्वरित निस्तारण करवाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालकुआं एवं थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से संचालित वॉलीबॉल मैदान में पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि उक्त मैच का समापन कर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरित करते हुए अधिकाधिक स्तर पर खेलों के प्रति प्रतिभाग कर से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील भी की गई।
इसी क्रम में योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक लालकुआं,
भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी, विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल, जगबीर सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ के अतिरिक्त जनपद के समस्त थानाध्यक्ष द्वारा थाना दिवस के अवसर अपने-अपने थाना परिसर में गोष्ठियाँ आयोजित कर शिकायतकर्ताओं की जन-समस्याएं सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें