तुच्छ राजनीति से बाज आएं कांग्रेस के युवराज:-अजय भट्ट
देहरादून। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज जब समूचा देश एक साथ खड़ा है राहुल गांधी को अपनी तुच्छ राजनीति से बाज आना चाहिए उन्हें जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा विरोध वाली ही रही है, चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, सी.ए.ए लागू करना हो, धारा 370 तथा 35A को हटाना हो या तीन तलाक को हटाने का कार्य हो कांग्रेस हमेशा ही अवरोध उत्पन्न करने का कार्य करती रही है।
उन्होंने कहा विश्वव्यापी महामारी कोरोना के समय में जब संपूर्ण देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस महामारी से निपट रहा था उसी समय कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री जी पर प्रश्नवाचक दृष्टि से कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में कितना पैसा आया उसका हिसाब देना चाहिए, उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, यह कांग्रेस की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है।
श्री भट्ट ने कहा कि आज जब भारत चीन सीमा गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हुए हैं,राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री जी को कहां छुपे हैं और जवानों को निहत्था भेजने की बात कहते हैं।
एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता होने के नाते यह राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि दोनों देशों के बीच संधि हुई है, जिसमें यह तय है कि एल.ए.सी से लगते हुए क्षेत्र में दोनों देशों में से कोई भी एक दूसरे के खिलाफ हथियारों का उपयोग नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा ऐसे नाजुक समय में जब देश का हर एक व्यक्ति प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एकजुट होकर देश की सेना का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गाँधी देश सेवा में जुटी सेना का मनोबल गिराने का कार्य कर रहे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि विपक्ष का कार्य सरकार को आइना दिखाना होता है ना कि हर बात का विरोध करना. लेकिन लगता है कांग्रेस के नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में हो या फिर देश के अंदरूनी विषयों पर हो माननीय प्रधानमंत्री के हर बातों का विरोध करना ही अपना मूल कार्य लगता है।
श्री भट्ट ने यह भी कहा कांग्रेस के नेता वह समय भी याद रखें जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने इंदिरा गांधी को कहा था इंदिरा जी आप बेफिक्र होकर अपना कार्य कीजिए विपक्ष का आपको पूरा सहयोग है राजनीति भी तभी संभव है जब राष्ट्र रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें