डीएम ने सोशल डिस्टेंस के आदेश का शत-प्रतिशत पालन करने के दिए निर्देश, किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1077 ,112 में करें सूचित
सभी जनपद वासी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के आदेशों का करें अनुपालन- जिलाधिकारी
हल्द्वानी 26 मार्च। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि 23 मार्च से लाकडाउन जारी है सभी जनपद वासी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के आदेश का अनुपालन करें।
उन्होंने कहा जनपद में राशन, दूध,फल,सब्जी आदि अपने घरों के पास वाले मोहल्लों की दुकानों से ही यथासम्भव खरीदें, खरीदने के लिए पैदल ही जांए तो बेहतर होगा ।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा निर्धारित अवधि के बाद घूमते पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा 271 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
रोजमर्रा के सामान आपके नजदीकी स्टोर पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 112 है। संक्रमण की इस समस्या में प्रशासन का सहयोग करें तथा जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन भी सुनिश्चित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें