टिहरी:- भूस्खलन की चपेट में आई जेसीबी व पोकलैंड , तीन लोग दबे-रेस्क्यू जारी
टिहरी:- उत्तराखंड के टिहरी जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां भूस्खलन की चपेट में आकर एक जेसीबी व पोकलैंड मशीन खाई में गिर गई हादसे में 3 लोग मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की तडके 4 बजे टिहरी जनपद अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास अचानक चट्टान खिसक गई ,इस दौरान वहां से गुजर रही जेसीबी व पौकलैंड चट्टान की चपेट में आ गई। उसमें सवार चालक व मजदूर समेत तीन लोग मलबे में दब गए। सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचीं और राहत व बचाव कार्य में जुट गई।
हादसे में जेसीबी मशीन के चालक प्रभात ,राजेश व पौकलैंड चालक संजीव कुमार जोकि पठानकोट पंजाब के रहने वाले हैं तीनों दब गए।
समाचार लिखे जाने तक sdrf ने दो शव बरामद कर लिए है। तीसरे को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं। चट्टान के विशालकाय पत्थर होने के चलते रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें