टिहरी: देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी-पांच लोगों की मौत
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद अंतर्गत देवप्रयाग के समीप दर्दनाक हादसा। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कार गहरी खाई में गिरी। 5 लोगों की मौत।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 17 किलोमीटर दूर सौड़पानी में हुआ है।
जानकारी के अनुसार यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या एचआर 26 सीएफ-0719 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया।
मृतकों की शिनाख्त पौड़ी निवासी धीरज सिंह रावत 46, बापूग्राम ऋषिकेश निवासी संजीव भंडारी 42, तमसपुर, झज्जर हरियाणा निवासी अजीत सिंह, गुड़गांव निवासी पवन भंडारी 62 और इंदिरापुरम, गाजियाबाद निवासी जोगेंद्र सिंह भंडारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कार में 5 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह सभी अपने गांव ग्राम अरकणि पौडी में किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर वहां गये थे और वापस अपने निवास स्थान जा रहे रहे थे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें