टिहरी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ऑल्टो कार, दंपति की मौत
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में अनेक लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं।
इसी बीच यहां टिहरी जनपद के जाखड़ीधार से दुखद खबर सामने आ रही है यहां छतियारा- बड़ेडा मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी, बताया जा रहा है कार में 4 लोग सवार थे। जिनमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक दोनों पति-पत्नी थे। जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर सांय थाना क्षेत्र हिंडोलाखाल अंतर्गत छतियारा- बड़ेडा मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में दंपति मदन सिंह भंडारी एवं उनकी पत्नी प्रेमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें