टनकपुर- दो किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार , नेपाल बॉर्डर करता था सप्लाई
टनकपुर-जनपद चंपावत के टनकपुर से बड़ी खबर , पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत टनकपुर थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 2 किलो चरस के साथ एक नशे के सौदागर को पकड़ने में सफलता हासिल की।
संयुक्त टीम ने एआरटीओ रोड़ टनकपुर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया , तलाशी के दौरान आरोपी के पास 2 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेश कश्यप पुत्र टीकाराम उम्र 54 वर्ष निवासी पुरानी गल्ला मंडी वार्ड नंबर 17 के किच्छा उधम सिंह नगर बताया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह किच्छा से तैयार कराकर चरस को खटीमा , टनकपुर , बनबसा के अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
टीम में पुलिस उपाधीक्षक विपिन चंद्र पंत , थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान , उप निरीक्षक योगेश दत्त , एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला , कांस्टेबल मतलूब खान ,शाकिर अली ,मुस्तफा अंसारी ,महेश कुमार आदि शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें