चमोली- बदरीनाथ मार्ग में ट्रक अलकनंदा नदी में गिरा ,चालक समेत दो लापता
बदरीनाथ मागॅ में ट्रक अलकनंदा नदी में गिरा, चालक समेत दो लापता
चमोली। पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यहां बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में बलदोड़ा के पास एक ट्रक अलकनंदा में जा गिरा। जिसमें चालक समेत दो लोग लापता हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ के साथ पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बलदोड़ा के पास चार धाम राष्ट्रीय परियोजना के तहत काम करने वाला एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 3:00 बजे लगभग एक ट्रक मलवा फेंक डंपिंग जोन पर गिरा रहा था इस दौरान सड़क पर लगी सुरक्षा दीवार ढह गई और ट्रक सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। दोनों अभी लापता बताए जा रहे हैं। निर्माण कंपनी के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू करते हुए लापता लोगों की खोजबीन कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें