चमोली- जांबाज सोमेश ने माणा से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा कर रचा इतिहास
:-पर्यावरण संरक्षण ,क्लीन हिमालय ,ग्रीन हिमालय और फिट इंडिया का दिया संदेश
चमोली। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है । लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते सोमेश ने माणा गांव, श्रीबदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक की यात्रा निश्चित समय में सफलतापूर्वक पूरी कर इतिहास रच दिया।
श्री बदरीनाथ से शुरू हुआ यह सफर यहां वापस पहुंचने के साथ संपन्न हुआ ।
सोमेश का माणा से कन्याकुमारी तक का अभियान सफल हुआ है यह सफर काफी लम्बा था। लेकिन भगवान बदरीनाथ जी के चरणों से सोमेश को पूर्ण ऊर्जा प्राप्त थी। आशा है कि सोमेश के इस दृढ़ अभियान से लोगों को ग्रीन हिमालय, क्लीन हिमालय और फिट इंडिया का संदेश मिला है।
1 नवंबर 2020 को बामणी गांव का सोमेश पंवार बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल और अपने परिजनों का आशीर्वाद लेकर साइकिल से देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी के लिए निकला था। सोमेश पंवार की यह यात्रा 10 राज्यों से होते हुए। बदरीनाथ से 4035 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी तक मात्र 46 दिनों में पूरी हुई। जिसेक बाद सोमेश को उत्तराखंड सहित पूरे देश से बधाई मिल रही है।
फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की सोच के साथ सोमेश पंवार ने अपने गांव बामणी से कन्याकुमारी तक की यह यात्रा साइकिल से पूरी की। इस दौरान उन्होंने अपने हर पड़ाव में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आग्रह किया। लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग करने के लिए भी लोगों को संदेश दिया। उन्होंने लोगों को खास तौर पर युवाओं को पर्यावरण के प्रति तमाम लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें