चमोली- खाई में गिरी कार , तीन लोगो की मौत-एक घायल
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां थराली में
नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर एक बड़ा कार हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत की हो गई है।
देर रात्रि तहसील नारायणबगड़ क्षेत्र में एक वैगनआर डीएल 2 सीए/0168 नम्बर की कार परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगॉंव से लगभग 50 मीटर आगे राजस्व क्षेत्र में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
राहत और बचाव कार्य में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि वाहन सीरी से रैगॉंव की तरफ आ रही था। दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सहित 04 लोग सवार थे, कार सवार लोगों में से तीन लोग घटनास्थल पर मृत पाये गए तथा 01 घायल व्यक्ति जो चालक है उसे पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया है।
घायल व्यक्ति को राहगीर/स्थानीय गाँव वालों द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
मृतकों की पहचान धनी लाल (32) पुत्र चन्द्री लाल निवासी धुलेट, भगत लाल (45) पुत्र मटरू लाल निवासी ग्राम सिलकोटी तहसील नारायणबगड़ चमोली तथा हरि लाल (42) पुत्र स्व. मंगसेरु लाल निवासी ग्राम ताला ग्रामसभा सिलकोटी, ब्लॉक नारायणबगड़ जनपद चमोली के रूप में हुई है।
हादसे में घायल कार चालक व स्वामी देवेंद्र लाल (22) पुत्र दरवानी लाल ग्राम धुलेट ग्रामसभा जुनेर,तहसील नारायणबगड़ चमोली का रहने वाला है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें