चमोली आपदा: प्रभावित क्षेत्रों में लापता लोगों की खोजबीन जारी ,पढ़िए ताजा अपडेट
आपदा में लापता 206 लोगों में से अब तक 70 लोगों के शव और 29 मानव अंग बरामद ,
134 अभी भी लापता, 39 शवों की हुई शिनाख्त
चमोली- जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अब तक 70 लोगों के शव और 29 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 134 अभी लापता चल रहे है। अब तक 39 शवों की शिनाख्त हो चुकी है।

रैणी में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है।
जल प्रलय से ऋषिगंगा व धौली गंगा पर बने पैदल एवं मोटर पुल बह गए थे। रैणी पल्ली को फुटओवर ब्रिज से जोड़कर पहले ही आवगमन सुचारू किया जा चुका है। वही आपदा के बाद क्षेत्र के प्रभावित गांव गहर, भंग्यूल, जुआग्वाड को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ट्रालियां संचालित है। जुआग्वाड में इंजन ट्राली लगाने पर भी लोनिवि कार्य कर रहा है। साथ ही इन स्थानों पर साल की लकड़ी के पैदल पुल निर्माण का कार्य भी तेजगति से चल रहा है और बहुत जल्द यहाॅ पर लकड़ी का पुल बनने से क्षेत्र के लोगों आवगमन में और अच्छी सुविधा मिलेगी। वही लोनिवि ने यहाॅ पर पक्के पुल निर्माण हेतु प्रथम चरण का आंगणन भी शासन को भेज दिया है। नीति वैली को जोड़ने वाले मुख्य मोटर मार्ग पर रैणी के निकट मोटर पुल बह गया था। यहां पर बीआरओ के माध्यम से तेजी से बैलीब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यहाॅ पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में अभी फुटओवर ब्रिज व ट्रालियों के माध्यम से आवगमन सुचारू है।

वही प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा अब तक 2219 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और 207 पशुओं की चिकित्सा के साथ दवा एवं 124 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 577 राशन किट व 47 सोलर लाइट वितरण के अतिरिक्त तोपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 9525 लोगों को भोजन कराया गया। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें