चंपावत: शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण , आरोपी गिरफ्तार
युवती को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर जान से मारने की दी धमकी
पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
चंपावत। महिलाओं के साथ यौन अपराध की घटनाएं निरंतर सामने आए रही है। 21वी सदी में भी महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं चिंतनीय विषय है। इसी बीच यहां चंपावत जनपद के बनबसा क्षेत्र से महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।
चम्पावत के थाना बनबसा में 2015 से एक युवक लगातार एक युवती के साथ शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा, लगातार संबंध बनाते बनाते कई बार उसने उस युवती का गर्भपात करवाया, लेकिन फिर भी उसने उक्त युवती से शादी नहीं की युवक द्वारा शादी ना करने पर युवती ने इस वर्ष 17 फरवरी को कोतवाली में तहरीर देते हुए युवक पर कार्रवाई करने की मांग की।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धीरज रावत उर्फ धर्मेंद्र पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम चंद्रफार्म, थाना बनबसा, जनपद चंपावत द्वारा थाना बनबसा को गिरफ्तार कर लिया ।
महिला ने तहरीर में कहा कि उक्त युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए तथा कई बार उससे जबरदस्ती गर्भपात करवाया गया। महिला द्वारा जब उससे शादी करने के लिए जोर दिया तो उसने शादी करने से मना कर दिया गया। पीड़िता ने जब अभियुक्त से शादी नहीं करने पर पुलिस से शिकायत करने के बारे में कहा गया तो पकड़े गए युवक द्वारा अपने दोस्त फुरकान पुत्र फारुख, निवासी नई बस्ती, मीना बाजार, थाना बनबसा जनपद चंपावत के साथ मिलकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपी दूसरे युवक फुरकान को गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें