चंपावत: मां पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक , दिए यह निर्देश
चंपावत। आगामी माँ पूर्णागिरि मेला हेतु श्री पूर्णागिरि धाम की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिलाधिकारी कक्ष में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में मेले को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जल संस्थान से मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि श्रद्धालुओं को विद्युत, पानी, शौचालय, यात्री शेड में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए।कोरोना को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी खण्डूरी को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा श्रद्धालुओं की ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर में थर्मल स्केंनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पी0डब्लू0डी एमसी पांडे को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द विभाग द्वारा बचे हुए कार्यो शीघ्रता से पूर्ण करें। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने एएमई राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन दो बार मेला परिसर को सेनेटाइज किया जाए ताकि संक्रमण की स्तिथि उत्तपन्न ना हो। श्रद्धालुओं के लिए मास्क की व्यवस्था करें, मेला परिसर में सीसीटीवी लगाए जाएं जिससे अराजकता की स्तिथि पैदा ना हो और किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके। मेले के दौरान कोविड के प्रति जन जागरूकता निरन्तर चलाई जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। और कहा कि जरूरत पड़ने पर होमगार्ड्स और पीआरडी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई यूपीसीएल एस0के गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें