चंपावत: पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ फिर एक तस्कर दबोचा
चम्पावत के पाटी में फिर पकड़ी तीन किलो चरस
पाटी पुलिस व एसओजी ने एक को किया गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा- निर्देशन में जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बडी सफलता मिली। पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ नशे का सौदागर दबोचा।
पाटी पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसओजी व थाना पाटी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत गर्सलेख से 200 मीटर आगे देवीधूरा की तरफ से 50 वर्षीय हर सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह निवासी ग्राम बैरख, थाना पाटी, जनपद चम्पावत को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस उसने स्वयं अपने घर में ही तैयार की थी। इसे वह खटीमा, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस टीम में सी ध्यान सिंह, एसओजी प्रभारी विरेन्द्र सिंह रमौला, पाटी के प्रभारी एसओ नवल किशोर, कांस्टेबल मनोज बैरी, मतलूब खान, राकेश रौंकली, अनिल कुमार, सतीश राणा ,खीम सिंह, भुवन पांडेय शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें