चंपावत- पहाड़ में गुलदार का आतंक ,अब लोहाघाट में युवती को बनाया निवाला
चंपावत- उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ,मुख्यतःपहाड़ी इलाकों में गुलदार के आतंक के चलते लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। ताजा मामला यहां चंपावत जनपद के लोहाघाट ब्लाक अंतर्गत डुंगराबोरा गांव का है। यहां गुलदार ने खेत में घास लेने गई 19 वर्षीय युवती को निवाला बना लिया। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसंती देवी पुत्री गंगा सिंह बोहरा उम्र 19 वर्ष अपने खेत में घास काटने गई थी की घात लगाए बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल की ओर ले गया। देर शाम तक बंसती घर नहीं लौटी तो परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा उसकी ढूंढ खोज की गई। देर शाम क्षत-विक्षत शव जंगल में बरामद हुआ।
सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजडा लगाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया मृतका के परिजनों को तत्कालीन सहायता एक लाख रुपये दिए गए शेष दो लाख मुआवजा राशि अतिशीघ्र दी जाएगी।
इधर घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने गांव में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें