चंपावत: जितने भी कार्य शेष है उन्हें 20 मार्च तक शत-प्रतिशत पूर्ण करें:DM
चम्पावत 16 मार्च। जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी कार्य शेष हैं उन्हें 20 मार्च तक शत प्रतिशत तक पूर्ण करें। अगले वित्तीय वर्ष के लिए एक रु0 भी शेष ना रहे।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में जिला योजनान्तर्गत 3884.00 की धनराशि अवमुक्त हुई जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय किया जा चुका हैं। राज्य योजना में 11344.34 धनराशि अवमुक्त हुई थी जिसके सापेक्ष भी शत प्रतिशत व्यय किया जा चुका हैं। केंद्र पुरोनिधानित में 16502.10 की धनराशि अवमुक्त हुई थी जिसके सापेक्ष 92.50 प्रतिशत व्यय किया जा चुका हैं। जिला दुग्ध प्रबंधन अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि दुग्ध विकास को राज्य सेक्टर से 8.20 की धनराशि अवमुक्त हुई थी जिसके सापेक्ष 8.20 धनराशि व्यय की जा चुकी हैं।
ग्राम्य विकास विभाग (बी0ए0डी0पी0) द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है, शेष धनराशि शीघ्र ही व्यय कर ली जाएगी। वही जिला योजना में माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, नलकूप खंड, पेंशन शिविर, भेषज, सेवायोजन अनुसूचित जाति कल्याण, निजी लघु सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता, दुग्ध विकास, अर्थ एवं संख्या, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जल संस्थान आदि विभागों द्वारा प्राप्त आवंटन के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय किया जा चुका है।
जिलादिकारी ने विकास कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए 15 मार्च तक निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए शत-प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के पूर्ण होते ही संबंधित का भुगतान ससमय किया जाए। जिलाधिकारी ने लो0नि0वि0, आर0डब्लू0डी, लघु सिचाई, सिंचाई सहित सभी निर्माणदायी संस्थाओं को जिला योजना के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन0बी0 बचखेती, सहायक परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डी0एस0 राजपूत, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, अधिशासी अभियंता पेयजल वी0के0जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई भुवन पांडेय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग के0के0 जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0एस0 बृजवाल, जिला दुग्ध प्रबंधन अधिकारी राजेश मेहता, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर0एस0धामी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल आदि उपस्थित रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें