चंपावत- कोरोना संक्रमित से संपर्क में आने पर ,सूचना तुरंत प्रशासन को दें-प्रभारी मंत्री
चम्पावत 02 जून 2020।
यदि कोई भी कोरोना वरियर्स कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आये हो या आते है तो निसंकोच तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी दें। यह निर्देश जनपद भ्रमण पर आये मंत्री विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज, उत्तराखण्ड सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सर्किट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिये।
उन्होंने जिलाधिकारी को अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करने को कहा कि यदि कोई भी कोरोना वरियर्स किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें जिससे की उन्हें समय पर क्वारंटाइन किया जा सकें। क्यूंकि वर्तमान में बेझिझक यह बताना ही सबसे बढ़ी देश भक्ति होगी।
उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारी को सावधनियों एवं हौसलें के साथ अपने दायित्वों का शत-प्रतिशन निर्वहन करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ये समय बहुत चुनौतीपूर्ण है इसलिए इस समय इस वक्त को सभालते हुए कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे भाई, बहन अन्य राज्यों से अधिक संख्या में जनपद में आ रहे है और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने जनपद में एक कोराना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान के चरणों में उनकों स्थान मिलें और इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। प्रभारी मंत्री को मिली शिकायत पर कि एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला के प्रसव के संबंध में कोई लापरवाही बरती गयी तो इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को इसकी जांच कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस वक्त यदि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को निभाने में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें