चंपावत- आठ किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार ,दो वाहन सीज
:-चंपावत पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बडी सफलता , आठ किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार-दो वाहन सीज
:- घरों में तैयार कर बेचने जा रहे थे चरस
चम्पावत। नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता।
कोतवाली पुलिस ने चल्थी पुलिस चौकी के पास झाला कुड़ी बैंड से वाहन संख्या यूके 03 टीए 1542 अल्टो कार से एसओजी टीम व चौकी चल्थी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 07 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। इनमें प्रकाश सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 50 ग्राम चरस एवं सुंदर सिंह महाराना पुत्र बद्री सिंह महाराना, निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 04 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर टनकपुर, खटीमा एवं उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहे थे।
पुलिस टीम में ध्यान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चंपावत, वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी, हेमंत कठैत, चौकी प्रभारी चल्थी, मनोज बेरी, दीपक प्रसाद,राकेश रौकली,अजय शाही, चौकी चल्थी,अजय राणा, चौकी चल्थी, चामू सिह, चौकी चल्थी, भुवन पांडेशामिल थे।
इधर दूसरे मामले में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवरानी बैंड लोहाघाट से वाहन संख्या यूके 03 टीए 0853 अल्टो कार में रमेश सिंह पुत्र स्व0 चंदन सिंह, निवासी चौमल्ला, विशुग, थाना लोहाघाट जनपद चंपावत, उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में हरीश प्रसाद, थाना लोहाघाट सुनील कुमार, नवल किशोर शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें