चंपावत- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्विफ्ट कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत
चम्पावत में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत , दो घायल
चम्पावत। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन सड़क हादसों के चलते अनेक लोग अकाल मौत के ग्रास बन रहे हैं।
ताजा मामला यहां शनिवार शाम को चम्पावत के ललुआपानी-बनलेख रोड पर चमतोला के पास को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में 02 लोगों की मौत हो तथा 02 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम एक स्विफ्ट कार चम्पावत से बनलेख-ललुआपानी सड़क से चमतोला गांव जा रही थी। कार को चमतोला निवासी कृष्णानंद जोशी चला रहे थे। चमतोला से थोड़ा पहले कार अनियंत्रित होकर करीब 200 सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने चम्पावत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही देवी दत्त जोशी (53) और बलदेव भट्ट उर्फ गोविंद (44) की मौत हो चुकी थी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल चंद्रमणी जोशी और कृष्णानंद जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें