गैरसैंण: भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सत्र को लेकर बनाई रणनीति
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 मार्च से होने वाले बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी
भराड़ीसैंण-ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 मार्च से होने वाले बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां एक और सदन के कामकाज को लेकर कार्य मंत्रणा की बैठक हुई है तो वही भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी हुई है।
इस दौरान सभी भाजपा के विधायक और मंत्री विधान मंडल की बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी की क्या रणनीति 1 मार्च को होने वाले सत्र में होगी उसको लेकर चर्चा की गई इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सरकार के कामकाज और किस तरह से विपक्ष के सवालों पर पार्टी का क्या रुख है उसको बताया गया साथ ही सभी विधायकों को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर सरकार का क्या रुख है उसके भी चर्चा की गई।
भराड़ीसैंण में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा की बैठक

भराड़ीसैंण — विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कार्यमंत्रणा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदन में होने वाले महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण एवं सदन के संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।
विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक में विधानसभा के कार्य संचालन, राज्यपाल के अभिभाषण एवं उसके बाद विधानसभा में संचालित होने वाली कार्यवाही को लेकर कार्य मंत्रणा की बैठक की गई ।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक खजान दास, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, प्रमुख सचिव विधायी हीरा सिंह बोनाल आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें