गुड न्यूज:पिथौरागढ़:- मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर BRO ने तैयार किया नया वैली पुल
मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर बीआरओ ने 5 दिन में तैयार किया नया वैली पुल
पिथौरागढ़। देवभूमि उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी व अच्छी खबर ,मुनस्यारी-मिलम निर्माणाधीन मार्ग पर वैली पुल को बीआरओ ने महज 5 दिन के भीतर तैयार कर दिया है। शनिवार को इस पर वाहनों का ट्रायल लिया गया।
इस दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जांबाजों का तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 120 मीटर मीटर लम्बे इस वैली पुल को बीआरओ ने निर्धारित समय से पहले मात्र 5 दिन में तैयार कर मिसाल कायम की है।
बताते चलें कि विगत 22 जून को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा से सटे मिलम घाटी मल्ला जोहार तक बीआरओ द्वारा नव निर्माण की जा रही सड़क के लिए पोकलैंड को लादकर ले जा रहा ट्राला पार नहीं कर पाया और वैली पुल धंसकर गिर गया जिससे पोकलैंड एवं ट्राला दोनों नदी में गिर गए थे। इस घटना में वाहन के चालक परिचालक घायल हो गए थे।

बताया गया कि घटना के तुरंत बाद से ही बीआरओ पुल के पुननिर्माण में जुट गया था। और खराब मौसम के बीच विषम परिस्थितियों के बावजूद 5 दिन में नया पुल बनाने में कामयाबी हासिल की। जो देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव की बात है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें