गांधी-शास्त्री जयंती कार्यक्रम:-बापू भोले भाले थे हम सबके रखवाले थे
नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल में आज प्रधानाचार्य राजकीय गौरीशंकर कांडपाल के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा प्रातः 8:00 बजे ध्वज फहराने का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।
विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा राम धुन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम और गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाने रे समवेत स्वर में गाया। हरीश चंद्र पांडे के द्वारा हारमोनियम तथा नीमा साह के द्वारा ढोलक पर संगत प्रदान की गई।
इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार और निबंध प्रस्तुत किए । बच्चों के द्वारा गांधीजी एक असाधारण व्यक्तित्व, गांधीजी सादगी की प्रतिमूर्ति ,राष्ट्रीय आंदोलन के नायक, गांधीजी का बालिका शिक्षा और महिलाओं की उन्नति में योगदान, गांधी जी का उत्तराखंड से संबंध आदि विषयों के साथ-साथ पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदर्शनी और मॉडल अपने प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र भास्कर पौडियाल के द्वारा गांधी जी के चरखे को वेस्ट मैटेरियल के माध्यम से बना कर मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।

विद्यालय की बालिका खष्टी तिवारी के द्वारा स्वरचित कविता पढ़ी ।
बापू भोले भाले थे हम सबके रखवाले थे। हमें आजादी दिलवा कर स्वयं कष्ट सह जाते थे । हम भी अच्छा काम करेंगे । खूब पढ़ेंगे खूब लिखेंगे ,बापू जैसा काम करेंगे, जग में ऊंचा नाम करेंगे।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों में भावना बेलवाल, बीना आर्य , रोहित कुमार, रीना दानी, राजेंद्र शर्मा, चंदन कोटलिया, दीया रैक्वाल, पिंकी दानी, उमेश कुमार ,बबीता आर्य आदि ने स्थान प्राप्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Nice👍