नैनीताल:-गहरी खाई में गिरे डंपर चालक के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस
गहरी खाई में गिरे डंपर चालक के लिए देवदूत बनकर पहुंची नैनीताल पुलिस
नैनीताल। विगत देर रात्रि लगभग 11:00 बजे चौकी ज्योलिकोट पुलिस सूचना मिली की एक डंपर खूंपी के पास गहरी खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय पुलिस फोर्स के आपदा उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव हेतु घटनास्थल पर पहुंचे तो खूपी भूमियाधार पुल के पास, पुल से करीब 50 फीट गहरे नीचे पानी के गधेरे में एक डंपर संख्या Uk 01 ca 0952 गिरा हुआ था।
रात के अँधेरे में ही चौकी प्रभारी ज्योलिकोट के नेतृत्व में ज्योलिकोट पुलिस फोर्स द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया तो गधेरे में जहां बरसात का बहुत तेज पानी बह रहा था व तेज बारिश के बीच वाहन के चालक की काफी ढूंढ खोज की गयी।
रेस्क्यू के दौरान चालाक राजेंद्र सिंह अधिकारी पुत्र गोपाल सिंह अधिकारी, निवासी रैगांव, जनपद चंपावत उम्र करीब 44 वर्ष मिला जो गंभीर रूप से घायल था जिसके पैरों में व कमर आदि में गंभीर चोट लगी थी जो हल्द्वानी से सीमेंट सरिया लेकर अल्मोड़ा जा रहा था ज्योलिकोट पुलिस द्वारा रात के अँधेरे में अपनी जान की परवाह ना करते हुए घायल चालक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गयी। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से बी.डी. पांडे हॉस्पिटल नैनीताल भिजवाया गया व वाहन मालिक को मौके से उक्त घटना की सूचना दी गई।
पुलिस रेस्क्यू टीम में
01- उ0नि0 श्री दिलीप कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट संबंधित (थाना तल्लीताल)
02- कांस्टेबल कमल बिष्ट
03- कांस्टेबल अमरेंद्र कुमार
04-कॉन्स्टेबल उमेश सती
05-कॉन्स्टेबल रामायण प्रजापति 06-होमगार्ड अनिल तिवारी ( चौकी ज्योलीकोट) मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें