खुशखबरी:-बागेश्वर जिला अस्पताल में स्वस्थ हुए 4 कोरोना पॉजिटिव
बागेश्वर 04 जून, 2020। जनपद बागेश्वर के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, जिसमें जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर जो कि कोविड-19 चिकित्सालय है जिसमें कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। यहॉ मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराते हुए आज 04 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को उपचार के उपरांत ठीक होने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें होम क्वारंटीन की सलाह देते हुए घरों के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर में अब तक कोरोना के कुल 21 पॉजिटिव केस आ चुके है जिसमें से 06 कोरोना मरीज उपचार उपरांत घर भेजे जा चुके है तथा आज जिला अस्पताल से उपचार उपरांत 04 अन्य व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जनपद में आज की तिथि में 11 कोरोना मरीज उपचाररत है जिसमें 07 का उपचार बागेश्वर एवं 04 अन्य का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि जनपद के लिए यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण दिन है। चूॅकि जनपद स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर आज हम इस स्थिति में है कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जनपद में ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सभी विभागों की कड़ी मेहनत एवं लगन का ही प्रतिफल है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है जिसके लिए चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों एवं स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती व्यक्तियों का बेहतर उपचार किये जाने हेतु वे सभी बधाई के पात्र है।
यह जनपद के लिए बहुत गौरव एवं राहत की बात है कि हम कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में सफल हो रहे है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को अपनी शुभकामनायें दी। उन्होंने सभी विभागों से आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी जनपद की पूरी टीम इसी प्रकार परस्पर समन्वय एवं ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेगी।
इस अवसर पर कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए तैनात किये गये डॉ0 अब्बास ने कहा कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को 24 एवं 26 मर्इ को कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती कराये गये है जो गुजरात, दिल्ली एवं अहमदाबाद से आये है जिनका चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था। स्वास्थ्य होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क एवं सैनेटार्इजर का प्रयोग करने को कहा गया है। वर्तमान समय में कोविड-19 चिकित्सालय में 07 पॉजिटिव व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जनपद में अब तक 21 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आये है जिसमें से 10 व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजे गये है।
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन एवं चिकित्सालय द्वारा दी गयी सेवाओं एवं सुविधायें आला दर्जें की है इसी का परिणाम है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी पर सफलता पार्इ है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत, मुख्य चिकित्साधीक्षक एस0पी0 त्रिपाठी, ए0सी0एम0ओ0 एन0एस0 टोलिया सहित डॉक्टर की टीम एवं स्टाफ मौजूद रहे।
 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         