खास खबर:- LBS महाविद्यालय खुलने से पूर्व कोविड-19 से बचाव की ये हैं तैयारियां
ऑफलाइन महाविद्यालय खुलने से पूर्व सैनिटाइजेशन एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त
हल्द्वानी। लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में ऑफलाईन महाविद्यालय खुलने से पूर्व शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला ने सम्पूर्ण परिसर में सैनिटाइजेशन,सामाजिक दूरी के अनुसार छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था,थर्मल स्कैनिंग, स्वच्छता और कोरोना कोविड-19 के समस्त सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को दिशानिर्देश प्रदान किए। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं को 15 दिसंबर से महाविद्यालय में ऑफलाइन पठन-पाठन कक्षाओं में शासन के निर्देशानुसार समस्त सुरक्षा संबंधित नियमों का कठोरता से पालन करने के लिए प्रेरित किया।
ऑफलाईन नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने समस्त ऑफलाईन पठन-पाठन कमेटी संयोजकों को शासन के कोरोना कोविड-19 के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया।
इस कार्य में सहायक लेखाकार दीपक फुलारा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.भारत डोबाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेंद्र कुमार सनवाल, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा, उमाशंकर दुम्का, राकेश कुमार आदि समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें