खास खबर:-बिंदुखत्ता का यह स्कूल बना सियासी अखाड़ा , पढ़िए शिक्षा के मंदिर में…
:-शिक्षा के मंदिर में सियासी दांवपेंच ,ग्रामीण हतप्रभ
:-विद्यालय प्रबंध समिति चुनाव में धांधली का आरोप
:- ग्रामीणों ने किया जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन ,एसडीएम ने दिए जांच के आदेश ,चुनाव निरस्त
:-ग्रामीण बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर , जांच होने तक विद्यालय कार्यालय सीज करने की मांग
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव के प्रवेश द्वार में बना सार्वजनिक स्कूल ,जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अब राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहा है। यहां प्रबंध समिति के चुनाव का नजारा देख क्षेत्र की आम जनता हतप्रभ है।
शुक्रवार को जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ सेक्टर में प्रबंध समिति के सदस्यता प्रक्रिया पर क्षेत्रवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधक व स्कूल स्टाफ अपने घरों को चले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में धरना प्रारंभ कर दिया। एसडीएम ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। देर सांय को प्रबंधक समिति द्वारा सदस्यता प्रक्रिया को निरस्त करने व दोबारा से सदस्यता करने की नोटिस जारी कर दिया।
गौरतलब है कि वर्तमान में बिंदुखत्ता के जड़ सैक्टर स्थित जनता इंटर कालेज में प्रबंध समिति के चुनावों को लेकर सदस्यता प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को विद्यालय से सदस्यता फार्म खरीदने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सदस्यता प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंध समिति के कुछ पदाधिकारी एक साथ कई फार्म खरीद कर ले जा रहे है। जबकि अन्य लोगों को आधार कार्ड दिखाकर फार्म दिए जा रहे है। इसके अलावा एक ही नंबर के कई सदस्यता फार्म वितरित करने समेत तमाम धांधली व अनियमितिता के कई गंभीर आरोप लगाए। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधक व स्कूल स्टाफ अपने घरों को चले गए। जिसके बाद ग्रामीण सदस्यता फार्मो व आधार कार्ड की गिनती करने की मांंग को लेकर विद्यालय प्रांगण में धरने में बैठ गए।
दोपहर बाद ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने तहसील जाकर एसडीएम ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए सदस्यता प्रक्रिया की जांच करने की मांग की। जिसपर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपते हुए उचित कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। हंगामे को देखते हुए देर सांय को प्रबंधक रमेश कुनियाल ने सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करने की घोषणा करते हुए सदस्यता प्रक्रिया को फिर से कराने की नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी जांच होने तक विद्यालय के कार्यालय को सीज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व प्रबंधक भुवन जोशी, भाजयुमोो अध्यक्ष मनोज बसनायत, सुरेश सिंह सुयाल, कुंदन सिंह नेगी, सोनू सुयाल, राजेंद्र चौहान, भगवान सिंह धामी समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
इधर विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुनियाल का कहना है कि पूरी पारदर्शिता के साथ सदस्यता प्रक्रिया की जा रही थी। लोगों को संदेह होने पर सदस्यता को निरस्त कर दिया। सदस्यता की अगली तिथि जारी की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें