क्रिकेट टूर्नामेंट: पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिंदुखत्ता रहा विजेता
पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल प्रतापपुर मैदान में संपन्न
बिंदुखत्ता क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट जीता
हल्द्वानी/गौलापार। देवभूमि जन सेवा संस्था के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -4 प्रतापपुर प्रीमियम लीग का फाइनल मैच स्टार इलेवन गौलापार एवं बिंदुखत्ता क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बिंदुखत्ता क्रिकेट क्लब विजई रही। रविवार को यहां प्रतापपुर गौलापार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बिंदुखत्ता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 279 रन बनाए।

जबकि जवाब में स्टार इलेवन गौलापार की टीम 17 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिंदुखत्ता क्रिकेट क्लब विजेता जबकि स्टार इलेवन गौलापार उपविजेता घोषित हुई।
मैन आफ दी मैच तथा मैन ऑफ व मैन ऑफ द सीरीज राजू को मिला जिन्होंने सीरीज में अधिकतम 156 रन ,2 विकेट तथा मैन ऑफ द मैच के लिए 116 रन में 2 विकेट झटके।

इस मैच का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया, राष्ट्रगान के उपरांत मैच का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पीसीसी मेंबर हरेंद्र बोरा , पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को इनाम और ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरेंद्र क्वीरा ,अर्जुन बिष्ट , नीरज रैक्वाल ,भगवान सम्मल ,राजेंद्र बिष्ट , दिनेश खुल्बे, केवी गंगोला ,विकल बावडी , धन्नु रैक्वाल ,कन्नु रैक्वाल ,बालम बिष्ट , प्रवीन रावत, देवेंद्र मेहरा ,देवभूमि जनसेवा संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आयोजन समिति के भुवन बिष्ट , महेंद्र बिष्ट ,संयोजक मनोज सिंह ,महेंद्र बिष्ट(मुक्कम) ,हेम बिष्ट , मनोज क्वीरा आदि ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर समस्त क्षेत्रवासियों सहयोगी जनों एवं मैच में शामिल समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें