कोरोना से जंग-हल्द्वानी के साथ ही रामनगर- लालकुआं भीमताल में बनेगें शेल्टर सेंटर- डीएम ने बैठक में दिए निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक
कोरोना की रोकथाम व सतर्कता के लिए हल्द्वानी के साथ ही रामनगर-लालकुआं भीमताल में भी बनेंगे शेल्टर सेंटर
हल्द्वानी – 30 मार्च। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को नियंत्रित करने तथा सतर्कता बरतने के लिहाज से हल्द्वानी के साथ ही रामनगर,लालकुआं, भीमताल मे भी शेल्टर सेन्टर स्थापित किये जायेंगे।

यह बात जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस में अधिकारियोें की बैठक लेते हुये कही। उन्होने कहा कि इन शेल्टरों मे प्रवास करने वाले व्यक्तियों, यात्रियों को खाने-पीने की सुचारू व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा तथा सोशल डिस्टैनसिंग (सामाजिक दूरी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराया जायेगा, इस हेतु उन्होनेे लाॅजैस्टिक सैक्शन चीफ विनीत कुमार व अपर जिलाधिकारी के एस टोलिया को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी, लाॅजैस्टिक चीफ को निर्देश दिये कि वे आवश्यकता अनुसार इन शेल्टरों मेें कार्मिकों की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे तथा तैनाती से पूर्व कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव का प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करेंगे।
श्री बंसल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने हेतु लाॅकडाउन अवधि में प्राथमिक तौर पर जनता का आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। उन्होने बाहर से आने वाले लोगों का शतप्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये साथ ही कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त ही लोगों को अलग-अलग कर कोरेन्टाइन अथवा शेल्टर में भेजना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सभी लोगों का पूर्ण विवरण, पता सहित पंजीकरण करें। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोग जो होम कोरेन्टाइन किये गये है। उनका नियमित मेडिकल परीक्षण कर हाथ मे मोहर लगाने के निर्देश भी दिये।
उन्होने कहा कि कोरेन्टाइन व शेल्टर सेन्टरोें में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए व सामाजिक दूरी अनिवार्य से बनाई जाए। उन्होने कहा कि कोरेन्टाइन लोगो का सम्बन्धित क्षेत्रीय मेडिकल आफिसर प्रथम व अन्तिम दिन अनिवार्य रूप से स्वयं चैकिंग करेंगे। उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मशाला, होटल, शैक्षिक संस्थान, मैरिज हाॅल आवश्यकता अनुसार अधिग्रहण करने के साथ ही इनके स्टाॅफ कार्मिकों को प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक मे कहा कि हल्द्वानी में स्थापित शेल्टर की व्यवस्थायें सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, लालकुआं मेें उपजिलाधिकारी विवेक राय, रामनगर मे उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल व भीमताल मे यात्रियो हेतु बनाये जा रहे शेल्टर की व्यवस्थायें उपजिलाधिकारी नैनीताल करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, श्रमायुक्त दीप्ति सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती रणा,आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ गुरदेव सिह, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधीक्षण अभियन्त रणजीत सिह रावत, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें