कोरोना से जंग में पीएम मोदी का ऐलान , देश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है।
आज सुबह 10:00 बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है। कई राज्य पहले ही लॉकडाउन पर फैसला ले चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस नहीं होंगे 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है, जिसके लिए कल सरकार विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी।
पीएम मोदी ने कहा लॉक डाउन में पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी कठोर कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा 20 अप्रैल तक (1 सप्ताह ) कठोरता बढ़ाई जाएगी, हर राज्य कस्बा थाना जिला को बारीकी से परखा जाएगा तथा देखा जाएगा कि वहां लॉक डाउन का कितना पालन हो रहा है उस क्षेत्र ने कोरोना से अपने को कितना बचाया है इसका मूल्यांकन किया जाएगा जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा आप लोगों ने कष्ट सहकर देश को बचाया है भारतवर्ष को बचाया है और कोरोना से नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ है मिला है, आगामी 3 मई तक अनुशासन का हमें उसी तरह पालन करना है जैसे करते आ रहे हैं।

 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          बागेश्वर: संयुक्त टीमों को नशे पर निगरानी व नियमित निरीक्षण के निर्देश
                                                                        बागेश्वर: संयुक्त टीमों को नशे पर निगरानी व नियमित निरीक्षण के निर्देश                                 चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार
                                                                        चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार                                 हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
                                                                        हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा                                 देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव
                                                                        देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव                                 नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
                                                                        नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक