कोरोना से जंग- मासूम बच्चों ने पीएम रीलीफ फंड में गुल्लक की दान
लालकुआं (नैनीताल)- वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग में जहां देश प्रदेश के तमाम समाजसेवी प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि भेज रहे हैं , वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपने जेब खर्च में कटौती कर गुल्लक में जमा की गई धनराशि राहत कोष में भेजकर मिसाल पेश कर रहे हैं।

कोरोना की इस जंग में ऐसा ही जज्बा यहां लालकुआं बिंदुखत्ता के मासूम बच्चों के भीतर भी देखने को मिला जिन्होंने अपने गुल्लक की धनराशि पीएम रिलीफ फंड में भेजी।
शनिवार को यहां लालकुआं कोतवाली में सब इंस्पेक्टर रहीं स्वर्गीय माया बिष्ट की सुपुत्री स्नेहा बिष्ट ने जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रुपये का चेक भेजा।
इधर भाजपा नेता भरत नेगी के पुत्र रजत ,जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश कुनियाल के पुत्र हर्षित ,पुत्री वंशिका , सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के पुत्र रणवीर आदि बच्चों ने भी अपने गुल्लक की धनराशि कोरोना की जंग में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के माध्यम से पीएम रीलीज फंड को प्रदान की।

इसके अलावा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलध्यक्ष के माध्यम से करीब एक लाख रुपये की धनराशि पीएम रिलीफ फंड में भेजी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें