कोरोना से जंग:जनता के रहनुमा बने यह समाज सेवी, सैनिटाइजर से ग्रामीणों की सुरक्षा, गरीबों के लिए राशन भोजन व्यवस्था-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग में जनता के रहनुमा बने समाजसेवी ललित आर्य, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सेनीटाइजर स्प्रे, गरीबों की मदद को राशन व भोजन की व्यवस्था

चोरगलिया।(नैनीताल)। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य द्वारा लॉक डाउन में जहां गरीबों को आवश्यक खाद्य सामग्री तथा आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद की जा रही है वहीं कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सेनीटाइजर स्प्रे भी करवाया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को समाजसेवी ललित आर्य द्वारा चोरगलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पेट्रोल पंप , थाना परिसर, लाखन मंडी ,मेन बाजार ,मल्ला पचौनिया ,बैंक ऑफ बड़ौदा , नैनीताल बैंक ,मल्ला चोरगलिया , राजपुरा हनुमानगढ़ी ,नई आबादी, फॉरेस्ट कंपाउंड ,खोला बाजार समेत 30 गांव में बड़ी मशीनों के द्वारा सेनीटाइजर स्प्रे करवाया गया।

इस दौरान समाजसेवी श्री आर्य ने कहा कि जिस तरह हमने एकजुट होकर आजादी की जंग लड़ी आज वक्त आ गया है कि कोरोनावायरस के खिलाफ भी सभी को सतर्क जागरूक व अपने घरों में रहकर निर्णायक भूमिका अदा करनी है उन्होंने कहा क्षेत्र का एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उन्होंने पूरे चोरगलिया क्षेत्र को स्वयं के संसाधनों से सैनिटाइजर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया आज देर शाम तक 30 गांव में सेनीटाइजर स्प्रे किया गया, पूरे चोरगलिया क्षेत्र को सैनिटाइजर करने में अभी दो-तीन दिन और लगेंगे।

उन्होंने कहा यदि उनकी इस मुहिम को अन्य सक्षम लोगों का सहयोग मिला तो वह पूरी लालकुआं विधानसभा के चप्पे-चप्पे में सेनीटाइजर स्प्रे करवाएंगे।
इस मौके पर समाजसेवी ललित आर्य के साथ थानाध्यक्ष संजय जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बेलवाल ,महेंद्र कुमार ,दीपचंद , कमल कुमार ,त्रिलोक पाल , लक्ष्मण राम के अलावा थाने का स्टाफ स्वास्थ्य व विभाग की टीम मौजूद रही।
इसे भी पढे़——
लॉक डाउन में गरीबों के मसीहा बने ललित आर्य,
नेहा रोटी बैंक समेत तमाम गरीब जरूरतमंदों को प्रदान की आर्थिक सहायता, गरीब असहाय जनों के लिए राशन की व्यवस्था का किया ऐलान

लालकुआं/चोरगलिया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां पूरा देश लॉक डाउन है, वही इन विषम परिस्थितियों में गरीब-असहाय ,बेघर लोगों की मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं समाजसेवी ललित कुमार आर्य। चुनाव के समय वोट बैंक के लालच में कई समाजसेवी व नेता गरीबों की मदद में उभरकर सामने आते हैं। लेकिन निस्वार्थ सच्चा समाजसेवी वही कहलाता है जो विषम परिस्थितियों में गरीबों की मदद में आगे आए।
समाजसेवी ललित आर्य ने क्षेत्र में कोई भी भूखा ना रहे इस नेक उद्देश्य से नेहा रोटी बैंक को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा अन्य तमाम जरूरतमंद लोगो को 10 हजार रुपये की त्वरित सहायता प्रदान की।
इस दौरान ललित आर्य ने ऐलान किया कि क्षेत्र में कोई भी गरीब मजदूर असहाय लोग जिन्हें भी भोजन चिकित्सा आदि की समस्या हो वह तुरंत उनसे संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कोई भी गरीब निर्बल भूखा ना रहे इसके लिए वह आटा चावल समेत तमाम राशन की व्यवस्था करेंगे यदि कोई वृद्ध बीमार है तो उसे चिकित्सीय सुविधा के लिए भी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कोरोना वायरस की जंग में सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी है। उन्होंने कहा मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
श्री आर्य ने कहा जल्दी ही वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चोरगलिया के साथ ही तमाम मलिन बस्तियों में सैनिटाइजर का स्प्रे भी करवाएंगे।
उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में हताश ना हो धैर्य बनाए रखें अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा वह 24 घंटे क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं कोई भी जरूरतमंद उनसे किसी भी समय 790 20048 15 नंबर पर संपर्क कर सकता है। पीड़ित गरीब की हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें