कोरोना संकट-उत्तराखंड में आज तीन मिले कोरोना पॉजिटिव ,72 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले प्रकाश में आए है। जिनमें एक राजधानी देहरादून ,दूसरा अल्मोड़ा जिले के तहसील सल्ट निवासी तथा तीसरा नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का निवासी है। तीनों ही कोरोना संक्रमित हाल ही में विभिन्न बाहरी प्रांतों से वापस लौटे हैं।
इसी के साथ राज्य में अब तक 72 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से अब तक 46 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राजधानी देहरादून के रायपुर निवासी 58 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ,बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में दिल्ली से इलाज करा कर वापस लौटी है।
इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के तहसील सल्ट अंतर्गत ग्राम गेठिया निवासी 27 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई यह युवक 11 मई को गुरुग्राम से लौटा था।
तीसरा नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति म़े कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है यह व्यक्ति हाल ही में महाराष्ट्र के अमरावती से जमात के साथ लौटा था।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की सांय 8:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 3 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
अब तक कुल 9750 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है
इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें