कोरोना वायरस- आइसोलेशन वार्डों को सभी सुविधाओं के साथ सक्रिय करने के ,डीएम ने दिए निर्देश-पढे़ पूरी खबर
कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्डो को सभी सुविधाओं के साथ सक्रिय करने के निर्देश ,जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य महकमे व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
रूद्रपुर। कोरोना वासरस के बढते संक्रमण को देखते हुये जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियो व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में कोरोना वायरस के लिये बनाये गये आइसोलेशन वार्डो को सभी सुविधाओं के साथ सक्रिय करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा विश्व भर में यह वायरस धीरे-धीरे बढ रहा है। हमे जागरूक होकर दूसरो को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा आइसोलेशन वार्डो के लिये जो भी उपकरण व दवा की आवश्यकता है उसे शीघ्र क्रय कर लिया जाय। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा जिन-जिन चिकित्सालयो में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है उनका निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा आइसोलेशन वार्ड में शौचालय,नहाने व पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिये।
जिलाधिकारी ने कहा यह एक आपदा है इसमे सर्व प्रथम सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को भी बचाकर चले। इसकेे लिये लगातार मास्क का प्रयोग करने के साथ सैनेटाईजर से हाथ धोए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुये कहा कि काशीपुर, रूद्रपुर व खटीमा के चिकित्सालयो में अतिशीघ्र आइसीयू स्थापित किये जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये जनपद में सरकारी चिकित्सालयो व गैर सरकारी स्थानो पर आइसोलेशन वार्डो हेतु 1500 बेड तैयार किये गये है। उन्होने कहा और अधिक आवश्यकता होने पर अभी से सभी उप जिलाधिकारी जिन स्थानो पर आइसोलेशन वार्ड बनाये जा सकते है उन्हे भी चिन्हित करे ताकि आवश्यकता पडने पर और आइसोलेशन वार्ड बनाये जा सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने कहा जनपद मे दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिये नोडल अधिकारी नामित किये जायेगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें