केन्द्र सरकार ने लॉक डाउन में किसानों को दी बड़ी राहत..पढे़ पूरी खबर
केंद्र सरकार ने लॉक डाउन में किसानों को दी बड़ी राहत, कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्त गतिविधियां आवश्यक सूची में शामिल
नई दिल्ली, (ब्यूरो)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन जारी है।
हालांकि जरूरी सामान एवं सेवाओं को लेकर यह प्रतिबंध लागू नहीं है। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कृषि से जुड़ी समस्त गतिविधियों को भी आवश्यक सूची में शामिल कर लिया है।
सरकार ने कृषि क्षेत्र को भी लॉक डाउन नियमों से छूट देने की घोषणा की जा चुकी है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के लिए कोई पाबंदी नहीं है
कृषि से जुड़ी समस्त गतिविधियों को आवश्यक सूची में शामिल कर लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन से छूट वाली सेवाओं की लिस्ट को और बढ़ा दिया है अब खेती से जुड़ी मशीनों उसके स्पेयर पार्ट्स सप्लाई चैन समेत ,रिपेयरिंग से जुड़ी दुकानें लॉक डाउन के दौरान भी खुले रहेंगी।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को फिर से पत्र लिखकर खेती किसानी से जुड़ी गतिविधियों को लॉक डाउन में छूट सुनिश्चित करने को कहा है ताकि कृषक बिना किसी दिक्कत के कटाई और बुवाई कर सकें।

तथा साथ ही कृषि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से करने के भी निर्देश दिए गए है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Uttarakhand: मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू
देहरादून: सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी
देहरादून: सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर
देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से
चंपावत: नेटवर्क जांच हेतु बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश