कर्नाटका में फंसे उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर , अब बेंगलुरु से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन
देहरादून। राज्य सरकार के अथक प्रयासों से लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष प्रयास के चलते कर्नाटका प्रदेश मे फंसे उत्तराखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है,
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए बेंगलुरु से दो अन्य ट्रेनों लालकुआं एवं हरिद्वार के लिए चलाए जाने की रेल मंत्री से बात की जिस पर 19 मई को एक ट्रेन बंगलुरु से लालकुआं जबकि दूसरी ट्रेन 20 मई को बेंगलुरु से हरिद्वार को रवाना होगी।
इसी क्रम में आज बंगलुरु रेलवे स्टेशन से एक सुपरफास्ट श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो बृहस्पतिवार 21 मई को दोपहर बाद लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 07351 बंगलुरु लालकुआं श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से रवाना होगी जो 3:15 पर बेंगलुरु कैंट, 7:30 बजे धर्मावरम स्टेशन, 8:50 पर गुंटकल रेलवे स्टेशन, तथा दूसरे दिन 20 मई को रात्रि 12:10 बजे सुलेहल्ली, तथा रात्रि 3:10 पर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, तथा सुबह 9:30 बल्लहरबा, तथा सायं 6:20 पर मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर, तथा रात्रि 8:00 बजे भोपाल जंक्शन रात्रि 11:15 पर बीना रेलवे स्टेशन तथा दूसरे दिन 21 मई को रात्रि में 2:00 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पहुंचेगी।
इसके अलावा सुबह 5:00 बजे धौलपुर 8:15 पर पलवल रेलवे स्टेशन 9:10 पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुबह यह ट्रेन आकर पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन दिन में 1:00 बजे रामपुर तथा अपराह्न 2:15 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन में आएगी।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की इस ट्रेन में सभी 24 कोच एलएचबी होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें