कन्या धन:- SDM का त्वरित एक्शन, 2 घंटे के भीतर बालिका को दिलाया चेक
कन्याधन के मामले में एक बालिका की शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल लिया एक्शन, दो घंटे के भीतर बालिका को दिलाया चैक
टनकपुर (चंपावत)। एक बालिका पिछले एक महीने से कन्याधन के चैक के इंतजार में परेशान थी l चैक भी विभाग में नही बल्कि उसके पिता के पास था l जो लगभग एक महीने से अपनी बेटी को चैक देने के मामले में टाल मटोल कर रहा था, जैसे ही मामला एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के संज्ञान में आया तो दो घंटे के भीतर ही चैक उस बालिका के हाथों में पहुँच गया, जिसके बाद बालिका ने कहा थैंक यू एसडीएम साहब l
उल्लेखनीय है कि शबनम रत्नाकर व उसकी माँ दिल्ली में नौकरी कर अपनी उदरपूर्ति करते है, लगभग एक माह पूर्व शबनम के पिता ने उसकी माँ को बेटी के कन्याधन का चैक आने की जानकारी देकर कहा कि इसे यहाँ आकर ले जाओ l दोनो माँ बेटी दीपावली से पहले अपने एक रिश्तेदार के यहाँ टनकपुर आ गए l लेकिन एक महीने से भी अधिक का समय बीत जाने पर लड़की के पिता विनोद कुमार निवासी एनएचपीसी कालोनी बनबसा ने चैक देने में लगातार आनाकानी की l ज्ञात हो कि बालिका के माता पिता के बीच तलाक हो चुका है l थक हार कर शबनम आज एसडीएम के दरबार मे फरियाद करने पहुँची, लेकिन उनके शहर के बाहर होने के चलते वो निराश होकर लौटने लगी l जब इस मामले की जानकारी एक मीडिया कर्मी को लगी तो उसने बालिका के प्रार्थना पत्र को एसडीएम के नंबर पर सेंड कर दिया l
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के संज्ञान में मामला आते ही वह तुरंत एक्शन में आये और दो घण्टे के भीतर ही उस बालिका का चैक तहसील में मंगवा लिया l जिसे तहसीलदार ने बालिका शबनम को सौपा l एसडीएम के तत्काल एक्शन में आने के चलते औऱ चैक मिलने की खुशी मे बालिका ने कहा कि अब मेरा ग्रेजुएशन का सपना साकार हो सकेगा, इसके लिए मैं उपजिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करती हूँ l
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें