एलबीएस महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग संगोष्ठी, कौशल विकास के महत्व पर क्या दी जानकारी-पढ़ें पूरी खबर
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, हल्दूचौड़, नैनीताल के प्राचार्य की अध्यक्षता, संरक्षण एवं दिशा-निर्देशन में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि, क्षमता और योग्यता के अनुसार अपने क्षेत्र का चयन एवं भविष्य निर्माण हेतु कौशल विकास की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. बी.एस. मोशाल द्वारा छात्र-छात्राओं को कौशल विकास द्वारा रोजगार औऱ उन्नति के अवसरों के साथ ही आर्थिक विकास में कौशल की महत्ता के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई।
महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी ने कैरियर काउंसलिंग द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में कौशल विकास के महत्व के साथ ही रोजगार के अवसरों की तलाश पर दी गई मुख्य वक्ता की जानकारी को आत्मसात करने को प्रेरित किया एवं साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे मुख्य वक्ता के प्रति आभार और धन्यवाद प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन एवं उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चंद्र पांडे एवं एन्टी ड्रग्स प्रभारी डॉ. हेमलता गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य, कला एवं विज्ञान विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पांडे, डॉ. अजित कुमार सैनी, डॉ. भगवती देवी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. कमला पांडे, डॉ. आर.के.सनवाल, डॉ. सुनील पंत, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. पी.सागर, डॉ. दीप्ति बिष्ट,
डॉ. भारत डोबाल, डॉ.नमिता सामंत, डॉ. हेम चन्द्र पान्डे, डॉ. कृतिका रावत, डॉ. सरोज पन्त आदि प्राध्यापक एवं हिमांशु शर्मा, पंकज जोशी, गिरीश जोशी, हरीश जोशी, भावना दुम्का, वीणा सनवाल, मुन्नी जोशी, प्रेमा भट्ट, गणेश दत्त, जयपाल, राकेश कुमार, उमाशंकर दुम्का शिक्षणेत्तर कर्मचारी और महाविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राएं, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी, बी.एड छात्रध्यापक, छात्रध्यापिकाएँ व छात्रसंघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें