एक्सक्लूसिव:मछली वन ट्रेंच वियर निर्माण में भष्टाचार की शिकायत का शासन ने लिया संज्ञान,जांच के आदेश-पढे़ पूरी खबर
मछली वन चोरगलिया में ट्रेंच वियर निर्माण में भारी धांधली की आशंका, सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य की शिकायत पर उत्तराखंड शासन ने दिए जांच के आदेश,
चोरगलिया (नैनीताल)- नैनीताल जनपद की लालकुआं विधानसभा अंतर्गत मछली वन क्षेत्र चोरगलिया में कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग द्वारा 12 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ट्रेंच वियर के निर्माण में मानकों को ताक पर रख घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ललित आर्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के सचिव के निर्देश पर संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन ओमकार सिंह ने प्रकरण की जांच प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को सौंप दी है।
क्या है मामला—
चोरगलिया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य ने बताया कि सिंचाई की समस्या के चलते ग्रामीण वर्षों से मछली वन नंधौर म़े ट्रेंच वियर बनाने की मांग कर रहे थे सन 2014 में यह योजना स्वीकृत हुई लेकिन वन भूमि होने के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जनवरी 2019 में वन विभाग द्वारा .73 5 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को प्रत्यावर्तन की गई।
उन्होंने बताया कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे ट्रेंच वियर के निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है, ट्रेंच वियर बेस का निर्माण घटिया सामग्री प्रयुक्त कर किया गया है जिससे वह अभी से ही क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया ट्रेंच वियर के ब्लॉक निर्माण में रेता सीमेंट की जगह मिट्टी का अधिक प्रयोग किया गया है जिससे पानी के मामूली बहाव में वह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
उन्होंने कहा ग्रामीण एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समय-समय पर इसका विरोध करते आ रहे हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को यह कहकर दबाव में लिया जा रहा है कि यदि विरोध किया तो ट्रेंच वेयर का निर्माण कार्य हमेशा के लिए रुक जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य का कहना है कि यदि ट्रेंच वियर का बेस कमजोर होने के चलते उसके ऊपर जो निर्माण कार्य किया जाएगा वह क्षेत्र के लिए भविष्य में बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा इसके टूटने से अनेक गांव में बाढ़ की तबाही आ सकती है।
उन्होंने मामले में सिंचाई विभाग के सचिव को लिखित ज्ञापन देकर ट्रेंच वियर के अब तक हुए निर्माण कार्य में अनियमितताओं -भ्रष्टाचार की जांच के साथ ही आगे के निर्माण कार्य के लिए निगरानी समिति के गठन की मांग की है।
जांच के आदेश-
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ललित आर्य की लिखित शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के सचिव के निर्देश पर संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन ओमकार सिंह ने ट्रेंच वियर के निर्माण में अनियमितताएं भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को सौंप दी है। तथा उन्हें मामले में जांच के उपरांत आख्या शासन को देने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
इधर क्षेत्रवासियों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि अब तक हुए निर्माण कार्य में जो घटिया सामग्री प्रयुक्त होने से ट्रेंच वियर का बेस ब्लॉक जो क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका पुनः निर्माण किया जाए तथा निगरानी समिति की देखरेख में आगे का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें