ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गिरा निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज ,14 मजदूर घायल
ऋषिकेश- उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। रविवार शाम को
एनएच-58 पर गूलर के पास एक निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज गिर गया। बताया जा रहा है यहां 15 श्रमिक कार्य कर रहे थे जिनमें 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें चार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलवेदर रोड के तहत एक 20 मीटर लंबी पुलिया का निर्माण चल रहा है। रविवार शाम को पुलिया का लेंटर पड़ रहा था। करीब साढ़े 6 बजे पुलिया गिर गई। मौके पर काम कर रहे 14 मजदूर पुलिया के मलबे में दब गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश भेज दिया है। एसडीएम नरेंद्र नगर वदंना वर्मा ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्वत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। 14 घायलों को 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश भेजा गया, जहां 4 घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें