ऋषिकेश- उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद
ऋषिकेश । उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। गंगानहर ऋषिकेश निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली। इससे समूचे क्षेत्र शोक में व्याप्त है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद की शहादत को नमन कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे। वे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके स्वजनों को बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे। उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें