उधम सिंह नगर: SSP ने इस चौकी के इंचार्ज समेत चार सिपाही किए लाइन हाजिर
लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज समेत चार सिपाही लाइन हाजिर
रुद्रपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही व अनुशासनहीनता पर एक चौकी इंचार्ज समेत चार सिपाही लाइन हाजिर।
सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस पर फिर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज विपिन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह तथा बबलू गोस्वामी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर दिया है लाइन हाजिर, अवैध खनन को नहीं रोक पाने तथा तमाम अन्य लापरवाही व अन्य आरोपों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर से हुई गोपनीय जांच के बाद की गई है कार्यवाही,
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कार्रवाई किए जाने की कर दी है पुष्टि, एसएसपी स्तर से हुई इस कार्रवाई को लेकर खनन लाबी में मच गया है गहरा हड़कंप।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात एक एसआई समेत चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने एसओजी के प्रभारी कमाल हसन को सुल्तानपुर पट्टी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है । बताया जा रहा है इन पुलिसकर्मियों को अवैध खनन पर नकेल ना कसने के कारण लाइन हाजिर किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने के कारण सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात एसआई विपिन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह और बबलू गोस्वामी को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने एसओजी प्रभारी कमाल हसन को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी बना दिया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें