उधम सिंह नगर: SSP की बड़ी कारवाई ,10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही ,अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में 10 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। आईटीआई थाने में तैनात 8 कांस्टेबल समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आईटीआई थाने में तैनात कुंदन सिंह, देवेंद्र बिष्ट ,गौरव यादव, सुरेंद्र, दीवान सेलाल, प्रकाश सिंह, देवेंद्र भंडारी, शेखर बुदयाल को निलंबित कर दिया।
खनन में संलिप्तता की शिकायत पर इसकी जांच काशीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराई गई थी। जांच में आरोप की पुष्टि के बाद सभी को सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं ट्रांजिट कैम्प थाना अंतर्गत आवास विकास चौकी में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार व हरीश चंद्र को निलंबित कर दिया है। दोनों कांस्टेबलों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने व हिरासत से फायरिंग के आरोपी के भागने पर कारवाई की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें