उधम सिंह नगर: बौर जलाशय गूलरभोज में एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 12 मार्च से
रूद्रपुर 02 मार्च। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बौर जलाशय गुलरभोज में एडवेन्चर वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने बताया कि बौर जलाशय गुलरभोज में 12 मार्च से 14 मार्च तीन दिवसीय साहसिक खेलों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बौर जलाशय में होने वाले खेल कार्यक्रमों के सफल सम्पादन हेतु जिसे जो दायित्व दिए गयें है वे उन्हे समय पर पूर्ण करें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार कि लापरवाही न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, सुरक्षा, विद्युत, भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्था आदि का प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करें। उन्होने स्वास्थय विभाग को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था करते हुये आने वाले लोगों की एन्टीजन टेस्ट करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एएसपी मिथलेश सिंह, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन,जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार मुख्य शिक्षा अधिकारी आरएस आर्या, महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ डाॅ डीेके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम दीपक गोस्वामी, अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल प्रदीप कुमार, ईई लोनिवि मनोज दास, एआरटीओ पूजा नयाल, ईओ नगर पंचात अजय कुमार, ईई जल संस्थान तरूण शर्मा आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें