उधम सिंह नगर: शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज
फिर दूसरी जगह कर ली मंगनी
काशीपुर(उधम सिंह नगर) : आईटीआई थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही पीड़िता के बयान दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है, मूल रूप से रामनगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह काशीपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती है और साथ ही नगर की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करती है, साथ ही उसने अपने बयान में यह भी कहा कि 3 वर्ष पूर्व काशीपुर निवासी एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, युवक ने उसे अपनी बातों में लेकर शादी का झांसा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाते रहा लेकिन बाद में शादी के लिए जब युवक से युवती ने कहा तो वह युवक आनाकानी करने लगा, और शादी का वादा करते हुए उसका शारीरिक शोषण करता रहा वह उसे कई स्थानों पर ले जा ले जाकर उसके साथ दुराचार करता रहा।
इस बीच युवती को पता चला कि आरोपित युवक ने रामपुर जनपद की रहने वाली एक अन्य लड़की से मंगनी कर ली है और जल्द ही उस युवक की शादी भी होने वाली है, इस बात का पता चलने पर जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बढ़ाया तो युवक ने उसे धमकाते हुए कहा कि उसे जो करना है वह कर ले हो उससे शादी नहीं करेगा। थाना पुलिस ने शुक्रवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें