उधम सिंह नगर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया दो बच्चों का बाप
काशीपुर (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां काशीपुर में दो बच्चों का बाप नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के उपरांत तफ्तीश शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी करने वाले दो बच्चों के बाप पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हेमपुर डिपो के ग्राम चांदपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 30 अप्रैल की दोपहर लगभग दो बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री अचानक बिना बताये कहीं चली गई। तहरीर में आरोप लगाया कि रुद्रपुर रेलवे का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविन्द उसकी पुत्री को पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था तथा उसे लालच व प्यार के झांसे में ले कर भगा ले गया है। उसने बताया कि अरविन्द पहले से ही शादीशुदा है तथा दो बच्चों का बाप है। उसने बताया कि अरविन्द पूर्व में भी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में कोतवाली व बाल कल्याण रुद्रपुर में शिकायत करने पर उसकी पुत्री वापस आ गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें