उधम सिंह नगर: तीन किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
:उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता
:तीन किलो चरस के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
:एसएसपी उधम सिंह नगर ने कोतवाली पुलिस की हौसला अफजाई ,ढाई हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा
खटीमा (उधम सिंह नगर)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में खटीमा कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से मिले निर्देशो के अनुपालन में खटीमा पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। खटीमा कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में लगातार स्मेक व चरस तस्करों को पूर्व में भी पकड़ कर जहां जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है वही एक बार फिर खटीमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबौरा गांव के रहने वाले बलदेव सिंह राणा नाम के चरस तस्कर को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए चरस तस्कर बलदेव सिंह राणा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे की अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 3 किलो चरस के साथ एक आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। वही चरस तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर डी.एस.कुंवर द्वारा ढाई हजार का नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
वही चरस तस्कर को चरस सहित गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल नरेश चौहान,एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई होशियार सिंह,एसआई अरविंद बहुगुणा,कॉन्स्टेबल चंदर सिंह,महेंद्र डंगवाल,नासिर हुसैन(एसओजी)नवीन खोलिया व नवीन कन्याल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें