उधम सिंह नगर: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
तीन दिन बाद थी युवक की शादी ,परिजनों में मचा कोहराम
उधम सिंह नगर। जनपद के किच्छा लालपुर के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।
लालपुर चौकी के पास मोटरसाइकिल से अपने काम से जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। तेज अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बगवाड़ा निवासी युवक की मौत हो गई।
स्वजनों के मुताबिक तीन दिन बाद उसकी शादी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगवाड़ा निवासी 22 वर्षीय मोनू चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह वाहन चलाता है। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद उसकी शादी थी। शुक्रवार को वह बाइक से किसी काम से कहीं गया हुआ था। इसी बीच लालपुर, किच्छा में तेज अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर लालपुर चौकी पुलिस पहुंची और एंबुलेंस 108 की मदद से मोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में मोनू की लाश देखकर स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक मोनू की तीन दिन बाद शादी थी। इसके लिए घर परिवार में तैयारियां चल रही थी। नाते रिश्तेदारों का आना जाना भी शुरू हो गया था। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। शुक्रवार शाम मोनू शादी के काम से बाइक से कहीं चला गया। जिसके बाद हुए हादसे में माेनू के घर में छाई शादी की खुशी मातम में बदल गई।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें