उत्तराखंड:STF ने किया ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़
48 ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लो मीटर समेत एक गिरफ्तार
5 हजार से 20 हजार में बेच रहा था सिलेंडर

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत किच्छा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने छापेमारी कर एक दुकान से 48 ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने किच्छा के बरेली मार्ग स्थित अंबेडकर चौक के निकट स्थित अली गैस सर्विस , एसएम गैसेस के नाम की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने दुकान का निरीक्षण करते हुए दुकान के पीछे बने गोदाम में रखे ऑक्सीजन के करीब 48 गैस सिलेंडर कब्जे में ले लिए। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान स्वामी द्वारा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को 5000 से लेकर 20000 रुपए तक अवैध रूप से बेचा जा रहा था। अचानक हुई कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया । फिलहाल पुलिस ने दुकान स्वामी आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की सांसों की डोर बांधे रखने के लिए जरूरी ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरों के बीच उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का नाम भी सामने आया । सतर्क एस.टी.एफ. ने तत्काल प्लान कर इसपर सूचना जुटाई और मंगलवार शाम छापेमारी कर एक दुकान से ऑक्सिजन सिलेंडर और उसके इस्तेमाल में काम आने वाले उपकरण बरामद किए ।

देशभर में ऑक्सिजन की भारी किल्लत के बीच इस कालाबाजारी में ऑक्सिजन खरीदने पहुंचे ग्राहक भी मिलने लाजमी थे । उन्होंने भी अपनी जरूरत के साथ मजबूरी में कालाबाजारी के रेट बताए । ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार एक सिलेंडर रिफिलिंग के उनसे चार हजार रुपये से बीस हजार रुपये तक मांग रहा है । पुलिस टीम, एस.टी.एफ. और सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने तत्काल अली वैल्डिंग सेंटर एंड रिपेयर सेंटर पर छापेमारी कर 48 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये। पुलिस ने आरोपी दुकानदार जफर अली पुत्र साबिर अली निवासी नई बस्ती थाना किच्छा को माल समेत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें